

बिलासपुर :- बिलासपुर में इन दिनों एक फर्जी पुलिसकर्मी लोगों को अपना शिकार बना रहा है। वर्दी में घूमने वाला यह ठग खुद को ट्रैफिक पुलिस बताकर आम नागरिकों से वसूली कर रहा है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे किसी व्यक्ति से सतर्क रहें और तुरंत सूचना दें।मामला तोरवा चौक का है, जहां बुधवार को मुंगेली से लौट रहे ग्रामीण तुलसी पाल से एक वर्दीधारी युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए 500 रुपए वसूल लिए। तुलसी पाल ने बताया कि सिग्नल पार करने के बाद बिना नंबर की बाइक से पहुंचे युवक ने रोककर सिग्नल तोड़ने का आरोप लगाया और मौके पर ही जुर्माना मांग लिया।
पैसे देते हुए वीडियो
बाद में पता चला कि वसूली करने वाला युवक असली पुलिसकर्मी नहीं, बल्कि सुबोध शुक्ला नाम का व्यक्ति है, जो पहले ट्रैफिक वार्डन रह चुका है। बताया जा रहा है कि वह इसी पहचान का फायदा उठाकर पूरे शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में फर्जी वसूली कर रहा है। लोगों को धमकाकर वह खुद को ट्रैफिक अधिकारी बताता है।पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से सावधान रहें, जुर्माना केवल अधिकृत पुलिसकर्मी ही वसूल सकते हैं। बिलासपुर पुलिस ने कहा है कि ऐसे फर्जी वसूलीबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और शहर में गश्त बढ़ा दी गई है।