बिलासपुर :- जिले में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चों के जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र जारी करने में अपेक्षित प्रगति न होने पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सख्त नाराजगी जताई। इस संबंध में सोमवार को मंथन सभा कक्ष में संकुल शैक्षिक समन्वयकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सीएससी ऑपरेटरों सहित सभी संबंधितों को तुरंत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रमाणपत्र जारी में देरी शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है, इसलिए इसे मिशन मोड में पूरा किया जाए।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत रिमेडियल कोचिंग के प्रभावी क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई। इसके लिए सभी विकासखंडों को कार्ययोजना तैयार कर लागू करने को कहा गया। साथ ही बच्चों के अपार आईडी निर्माण में जिले की स्थिति 26वें स्थान पर आने पर कलेक्टर ने इसे गंभीर बताते हुए सुधार के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आधार कार्ड बायोमेट्रिक अपडेट कैंप को तेज गति से संचालित करने और इसके बाद अपार आईडी, यू-डाइस प्लस निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने सीएससी को प्रत्येक विद्यालय में जाकर कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, एडीएम ज्योति पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे, सहायक जिला परियोजना समन्वयक रामेश्वर जायसवाल सहित सभी बीईओ, संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
