कोरबा :- कोरबा जिले के गोपालपुर पुनर्वास में मंगलवार को राष्ट्रीयवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का राजनीतिक कार्यक्रम जोरदार उत्साह और उपस्थिति के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष निलेश बिस्वास ने कहा कि जनता का विश्वास ही संगठन की असली ताकत है और एनसीपी जनहित एवं विकास को प्राथमिकता देती रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान संगठन विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण जिलास्तरीय नियुक्तियों की घोषणा की गई। पार्टी ने डॉ. चैताराम मंजवार को जिला अध्यक्ष, इर्शाद खान और परेदसी केवट को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये नियुक्तियां जिले में संगठन की मजबूती और जनसंपर्क को और मजबूत करने के उद्देश्य से की गई हैं।

इस अवसर पर राज्य सचिव रमेश कुमार पांडे, जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) मोहम्मद अयूब मेमन समेत कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं ने नए दायित्वों का स्वागत करते हुए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष निलेश बिस्वास ने कहा कि एनसीपी छत्तीसगढ़ में मजबूत राजनीतिक विकल्प के रूप में उभर रही है और आने वाले समय में जनता की आवाज को और मजबूती के साथ उठाया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन विस्तार की दिशा में एक अहम कदम बताया।
