बिलासपुर :- कांग्रेस के बिलासपुर के कद्दावर नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास को एक बार फिर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। यह चौथी बार है जब उन्हें लगातार इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना गया है, जो उनकी कार्यकुशलता और संगठनात्मक भूमिका की बड़ी स्वीकृति मानी जा रही है।

राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर नियुक्ति आदेश जारी करते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। श्रीवास पहले भी बिहार, उत्तरप्रदेश, गुजरात सहित कई प्रदेशों में कांग्रेस संगठन के प्रभारी समन्वयक रह चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर काफी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।

त्रिलोक श्रीवास वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव हैं और अब तक दो दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से वे पिछले पांच चुनावों से मजबूत दावेदार रहे हैं तथा OBC समुदाय में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है।

अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीवास ने राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी केवल सम्मान नहीं बल्कि संगठन एवं सामाजिक न्याय की दिशा में और अधिक मजबूती से काम करने की प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के मुद्दों को मजबूत स्वर और ठोस रणनीति के साथ राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी।
