बिलासपुर – अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को बिलासा देवी केंवटिन एयरपोर्ट पहुंचे। वीवीआईपी आगमन को लेकर एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।

एयरपोर्ट पहुंचने पर बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, कुलपति ए.डी.एन. बाजपेयी, संभाग आयुक्त सुनील जैन, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसपी रजनेश सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया।

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पूर्व राष्ट्रपति एवं वरिष्ठ मेहमानों से औपचारिक मुलाकात भी की।अटल विश्वविद्यालय में आज आयोजित हो रहे दीक्षांत समारोह में हजारों विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और सम्मान भी दिया जाएगा।

वीवीआईपी आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक रूट डायवर्ट किए गए हैं। प्रशासन ने समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे ऐतिहासिक अवसर बताया है।
