बिलासपुर :- सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के रेलवे न्यू लोको कॉलोनी के पास स्थित बड़े नाले में मंगलवार देर रात एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस टीम सहित थानेदार किशोर केंवट मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

शिनाख्ती के दौरान मृतक की पहचान नयापारा निवासी 24 वर्षीय अजय यादव उर्फ अज्जू के रूप में हुई। पुलिस को घटनास्थल पर ऐसी कोई सामग्री या परिस्थिति नहीं मिली जो मामले को संदेहास्पद बनाती हो।प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक नशे की हालत में तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। न्यू लोको कॉलोनी मोड़ के पास वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सीधे नाले में गिर गया, जिससे उसके सिर और माथे में गंभीर चोटें आईं।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण हेड इंजरी प्रतीत हो रहा है। हालांकि, सटीक कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
