Oplus_131072
बिलासपुर :- ग्राम पंचायत चोर भट्टी खुर्द के पूर्व सरपंच मनबोध यादव की बीती रात अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि इलाके में इस सनसनीखेज घटना से दहशत फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और murder का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मनबोध यादव बुधवार रात करीब 8 बजे अपनी स्कूटी पर घर से घूमने निकले थे, लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। गुरुवार सुबह खोजबीन के दौरान परिजनों को गांव के पास स्थित मुर्गा फार्म हाउस के समीप उनका खून से सना शव मिला, जो आमतौर पर लोगों के शराब पीने के अड्डे के रूप में जाना जाता है।

पास जाकर देखा गया तो उनके सिर पर धारदार हथियार से किए गए घातक वार स्पष्ट नजर आए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और हमलावरों की तलाश में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ जारी है।
