

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
बिलासपुर :-रतनपुर थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार की सुबह खुटाघाट पहाड़ी इलाके में एक अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची रतनपुर पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह कुछ ग्रामीण लकड़ी लेने के लिए खुटाघाट की पहाड़ी जंगल में गए थे। तभी उन्हें झाड़ियों की ओर से तेज दुर्गंध महसूस हुई। पास जाकर देखने पर झाड़ियों के बीच एक महिला की सड़ी-गली लाश पड़ी हुई दिखाई दी, जिसके बाद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लाश पूरी तरह सड़ चुकी है और ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने झाड़ियों में बांधकर उसे जलाने की कोशिश की होगी। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि रतनपुर क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन चाकूबाजी, हत्या और उठाईगिरी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
रतनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है।खुटाघाट पहाड़ी में मिली यह अज्ञात लाश कई सवाल खड़े कर रही है। क्या यह हत्या है या किसी हादसे का नतीजा इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।