

बिलासपुर :- दयालबंध पुल के नीचे से होकर गुजरने वाला 40 साल पुराना रास्ता कुछ लोगों ने बंद कर दिया था, जिससे आसपास रहने वाले करीब 15 परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बच्चों को स्कूल जाने, महिलाओं को खरीदारी करने और लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए नदी पार कर आना-जाना पड़ रहा था।
इस दौरान रास्ता बंद करने वालों ने दीवार पर व्यंग्यात्मक तौर पर लिख दिया गुजरने वालों की खूब खातिरदारी की जाएगी।जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी और बढ़ गई।मामले की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की नींद टूटी और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर जमीन मालिक को बुलाकर समझाइश दी गई कि रास्ता सार्वजनिक उपयोग में है और इसे बंद करना अवैध है। इसके बावजूद लोगों की परेशानी देखते हुए राजस्व अमले ने बाउंड्रीवाल को तोड़कर हटवा दिया।तहसीलदार, जोन कमिश्नर और पटवारी की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।
इस दौरान स्थानीय निवासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ऐसी स्थिति दोबारा न बने इसके लिए सीमा निर्धारण और मार्ग को स्थायी रूप से चिन्हित किया जाएगा।प्रशासन की कार्रवाई के बाद अब दयालबंध पुल के नीचे से होकर लिंगियाडीह जाने वाला पुराना रास्ता फिर से खुल गया है। करीब 45 से 50 परिवारों को अब राहत मिली है और वे बिना परेशानी के आवाजाही कर पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कार्रवाई के लिए प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि आखिरकार उनकी 40 साल पुरानी राह अब दोबारा खुल गई है।