

बिलासपुर – हाईकोट के पास हाईवे पर कुछ रईसजादों ने सेंट्रल मिनिस्टर के जन्मदिन के जश्न में ऐसा नशा किया कि सुबह-सुबह कार में शराब छलकाने लगे। ट्रैफिक पुलिस की नजर जैसे ही उनके ऊपर पड़ी, तो उन्होंने खुद को केंद्रीय राज्य मंत्री का खास बताना शुरू कर दिया और पुलिस को इग्नोर करते हुए हाईवे पर हंगामा खड़ा कर दिया।
प्रधान आरक्षक रफीक खान और उनकी टीम ने युवकों को समझाने की कोशिश की और पास के चकरभाठा थाना ले जाने की मिन्नत की, लेकिन नशे में धूत रईसजादों ने सुनने से इनकार कर दिया। युवकों ने पुलिस से भिड़ंत की और फोन लगाकर धमकाने की कोशिश की। कुछ देर बाद पुलिस ने उनकी कार की तलाशी ली और शराब की बोतलें बरामद की।
पेट्रोलिंग टीम की मदद से युवकों को थाने तक ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में उन्होंने उत्पात मचाया और पुलिस के आदेशों को नजरअंदाज किया। पुलिस ने धक्का-मुक्की और समझाइश के बाद उन्हें गाड़ी में बिठाया और चकरभाठा थाना तक पहुँचाया।
थाने पहुंचने के बाद भी नशे में धूत युवकों ने हंगामा जारी रखा। उनकी बेखौफ हरकतें टीआई उत्तम साहू की मौजूदगी में थम पाईं। अधिकारियों ने समझाइश के बाद भी जब युवकों ने न मानने का रवैया दिखाया, तो टीआई ने थप्पड़ लगाकर उनकी तंबाकू और शराब का नशा थोड़ा कम किया।
अंततः पुलिस ने सभी रईसजादों को गाड़ी समेत थाने बिठाया और उनके परिजनों को बुलाने के निर्देश दिए। फिलहाल, नशे में धूत युवकों की पहचान और पते की जानकारी पुलिस के पास उपलब्ध नहीं है। घटना की वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है और इसे लेकर स्थानीय लोग नाराजगी जता रहे हैं।
देखें पूरी घटनाक्रम का वीडियो