

छत्तीसगढ़ :- बस्तर में नक्सली संगठन के प्रवक्ता और डीकेएसजेडसीएम दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर सदस्य रूपेश सहित 140 से ज्यादा माओवादी शुक्रवार को जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने आत्मसमर्पण करेंगे ।
माड़ डिवीजन और इंद्रावती एरिया कमेटी इलाके में एक्टिव रूपेश के 140 माओवादियों के साथ बीजापुर पहुंचने की खबर है।बताया जा रहा है कि सभी माओवादी हथियारों के साथ इंद्रावती नदी के उसपरी घाट पहुंच चुके हैं जहां से उन्हें बोट के जरिए बीजापुर लाया जायेगा और वहां से फिर जगदलपुर लाया जायेगा।जगदलपुर रक्षित केंद्र में नक्सलियों के सबसे बड़े आत्म समर्पण की तैयारियां की जा रही है, आईजी सुंदरराज पी , कमिश्नर और जिले के आला अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं ।
देखें वीडियो