बिलासपुर :- बिलासपुर में जमीन के सौदे को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है, जहां खरीदार मनोज सिंह ठाकुर ने विक्रेता सुकांत विश्वकर्मा के खिलाफ गंभीर धोखाधड़ी की शिकायत की है।मनोज सिंह के अनुसार मौजा सकरी में 52 डिसमिल भूमि का सौदा 55 लाख रुपये में तय हुआ था। सौदे के बाद उन्होंने 53 लाख 24 हजार रुपये आरटीजीएस, चेक और नगद के माध्यम से विक्रेता को दे भी दिए।

आरोप है कि पूरी राशि लेने के बावजूद सुकांत विश्वकर्मा ने 52 डिसमिल में से केवल 28 डिसमिल का ही पंजीयन कराया, जबकि बाकी 24 डिसमिल के रजिस्ट्री को वह लगातार टालता रहा।शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने कई बार पंजीयन पूरा कराने आग्रह किया, लेकिन सुकांत बहाने बनाकर प्रक्रिया को लंबित करता रहा। इससे खरीदार को बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका पैदा हो गई।

मनोज सिंह का आरोप है कि शेष 24 डिसमिल जमीन को अधिक रकम में बेचने के लिए सुकांत ने यदुनंदन नगर निवासी मोहम्मद आदिल नामक व्यक्ति से भी सौदेबाजी की, जो दोहरे सौदे की स्थिति को दर्शाता है।पीड़ित खरीदार ने पूरे मामले की लिखित शिकायत एसएसपी बिलासपुर को सौंपी है। उन्होंने मांग की है कि सुकांत विश्वकर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाए और बची हुई जमीन का पंजीयन उनके पक्ष में सुनिश्चित कराया जाए।
