

बिलासपुर :- न्यायधानी में देर रात पत्रकार पर हुए हमले ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा का है, जहां पत्रकार जिया उल्ला खान पर किराना व्यापारी ने पाइप लाइन खुदाई की अनुमति को लेकर सवाल पूछने पर हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, पत्रकार ने सड़क खुदाई का वीडियो बनाते हुए व्यापारी से अनुमति का आधार पूछा था। इसी दौरान व्यापारी ने पहले थप्पड़ मारा, फिर फावड़ा से हमला कर घायल कर दिया। पत्रकार ने हमले के बीच खुद को बचाते हुए पूरी घटना का वीडियो बनाया और किसी तरह जान बचाई।हमले के बाद हमलावर की पत्नी ने पत्रकार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और पुलिस को गलत शिकायत दी। वहीं घायल पत्रकार ने सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष ने भी पुलिस में आवेदन दिया है।थाना प्रभारी किशोर केवट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अतिरिक्त धाराएं जोड़ी जाएंगी और सड़क खुदाई की वैधता को लेकर नगर निगम से भी रिपोर्ट मांगी जाएगी।