

बिलासपुर: दिवाली पर्व से ठीक पहले जिले में सराफा व्यापारी से करीब 90 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की बड़ी उठाईगिरी की घटना सामने आई है। अम्बिकापुर से रायपुर लौट रहे व्यापारी किशोर रावल के बैग से कीमती जेवरात चोरी हो गए। घटना ने व्यापारी वर्ग में खौफ फैला दिया है।
जानकारी के अनुसार, किशोर रावल दिवाली सीजन के लिए अम्बिकापुर गए थे और वहां से लौटते समय बस में बैग में लाखों के सोने-चांदी के जेवर रखे थे। यात्रा के दौरान व्यापारी को झपकी लग गई, और इसी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपियों ने बैग से जेवरात पार कर दिए। जब उनकी नींद खुली तो बैग खाली था।
व्यापारी ने तुरंत बस चालक और आसपास के यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद किशोर रावल ने रतनपुर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने घटना की गंभीरता बताते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बस स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों तक जल्द पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और व्यापारी की संपत्ति बरामद की जाएगी।
दिवाली के सीजन में सराफा व्यापार में तेजी और नकदी-जेवर ले जाने वाले व्यवसायियों की सुरक्षा को देखते हुए इस घटना ने जिले में चिंता बढ़ा दी है। व्यापारी वर्ग अब सतर्क रहने और सुरक्षा के उपाय अपनाने पर जोर दे रहा है।