

बिलासपुर :- दीपावली की रात रिवर व्यू में जश्न का माहौल उस वक्त दहशत में बदल गया जब कुछ युवकों की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सैकड़ों की भीड़ के बीच कुछ शरारती तत्व मस्ती में पटाखे फोड़ रहे थे। इस दौरान एक चिंगारी पास खड़ी स्कूटी पर जा गिरी और देखते ही देखते स्कूटी धू-धूकर जल उठी।
आलम यह था कि आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि कुछ ही मिनटों में स्कूटी पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकलकर्मी पहुंचे और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस समय इलाके में मौजूद पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था में लगे हुए थे। लेकिन इसी बीच कुछ युवकों की लापरवाह हरकतों के कारण यह घटना हुई।
कई युवक सड़क किनारे और वाहनों के पास पटाखे फोड़ते देखे गए, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई। दीपावली की रात यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि खुशियों का त्योहार तभी सुरक्षित है जब जिम्मेदारी से मनाया जाए। प्रशासन और नागरिकों दोनों को सावधानी बरतनी होगी ताकि उत्सव किसी दुर्घटना में न बदले।
देखिए वीडियो