

बिलासपुर :- सी.एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। आज़ाद पैनल छात्रसंघ के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया और प्राचार्य का पुतला दहन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि प्रवेश के समय किए गए वादे पूरे नहीं किए गए और शैक्षणिक माहौल में सुधार नहीं हुआ।
छात्रों ने कॉलेज की स्वच्छता व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। परिसर में केवल कुछ डस्टबिन हैं, जबकि गलियारों और प्रांगण में कचरे के ढेर लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि NSS टीम का मूल उद्देश्य स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी होना चाहिए, लेकिन यह केवल फोटोशूट तक सीमित रह गया है।
छात्रों ने नकल प्रकरण में भी नियमों की खुली धज्जियाँ उड़ाए जाने का आरोप लगाया। B.Com अंतिम वर्ष की परीक्षा में कुछ छात्रों ने मोबाइल फ़ोन का प्रयोग कर उत्तर साझा किए, लेकिन कुछ शिक्षकों ने इसे अनदेखा किया। आज़ाद पैनल ने चेतावनी दी कि यदि 7 दिनों के भीतर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और वादे पूरे नहीं किए गए, तो आंदोलन को राज्य स्तर तक बढ़ाया जाएगा। उनकी प्रमुख मांगें हैं: परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करना, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, झूठे वादों की जांच और पारदर्शी छात्र समिति का गठन।