

बिलासपुर :-सर्दियों का मौसम आते ही एक बार फिर घना कोहरा रेलवे परिचालन के लिए चुनौती बन गया है। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रेलवे प्रशासन ने छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस के संचालन में बदलाव का निर्णय लिया है। दिसंबर से फरवरी के बीच यह ट्रेन कुछ तिथियों में स्थगित रहेगी।उत्तर पूर्व रेलवे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस और 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस का परिचालन 1 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 के बीच कुछ निर्धारित तिथियों में रद्द रहेगा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो जाती है, जिससे ट्रेनों की गति और संचालन दोनों पर असर पड़ता है।रेलवे के अनुसार, यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए लिया गया है। घना कोहरा न केवल परिचालन को प्रभावित करता है, बल्कि ट्रेनों के समयपालन में भी बड़ी चुनौती बन जाता है। इसलिए, यह निर्णय सावधानीपूर्वक विचार के बाद लागू किया गया है।
बिलासपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने दिसंबर, जनवरी और फरवरी महीनों में संभावित कोहरे को देखते हुए कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया है। उनका कहना है कि ऐसे मौसम में विज़िबिलिटी अत्यंत कम होने से ट्रेनों की गति प्रभावित होती है और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन तिथियों में यह ट्रेन रद्द नहीं है, उन दिनों इसका संचालन पूर्ववत जारी रहेगा। हालांकि यह फैसला यात्रियों के लिए कुछ असुविधाजनक जरूर होगा, लेकिन रेलवे ने इसे सुरक्षा और सुचारु संचालन की दिशा में एक जिम्मेदार कदम बताया है। कोहरे के मौसम में सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह एहतियाती कदम बेहद जरूरी माना जा रहा है।